Hello दोस्तों , आज हम बात करने वाले है Paisa Nikal App के बारे में अगर आप जानना चाहते है की Paisa Nikal App क्या है और कैसे Use करे? तो आप सही पोस्ट और सही वेबसाइट पर आये है।
मैं आपको सरल शब्दो में एक-एक चीज बारीकी से बताउगा, तो आप इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े जिससे आपको इस अप्प की जानकारी पूरी अच्छी तरह से मिल जाये।
Table of Contents
Paisa Nikal App क्या है और Use कैसे करे? | Details | Review.
Paisa nikal app एक Yes Bank द्वारा संचालित एक AEPS (Aadhaar Enabled Payment System ) आधार सक्षम भुगतान प्रणाली है Company है जो आधार कार्ड के द्वारा पैसो की लेन-देन के लिए कैशलेस (Cashless) पूरी सुरक्षित तरीके से इस कंपनी को बनाया गया है। आज के इस Digitally दुनिया में अनेको चीजे ऑनलाइन हो चुकी है, जिससे लोग किसी कार्य को आसानी से घर बैठे कर सके।
इस कंपनी का Motive यही है की लोगो को डिजिटली दुनिया का हिस्सा बनाया जाए जिससे लोग पैसे की लेन-देन कैशलेस तरीके से कर सके।जैसे की दुकानदार, छोटे-बड़े ब्यापारी और अन्य लोगो को भी बैंक एवम एटीएम जाने की, पैसा जमा और निकालने के लिए जरूरत पड़ती है ,
जिससे उनका समय, मेंहनत, आने-जाने का खर्च लग जाते है इस काम को आसान करने और ब्यापार के बजार को बढ़ावा में, ये Paisa nikal app बैंकिग सर्विसेस अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करता है।
Paisa Nikal App Login कैसे करे?
आप अपने Mobile के Google Play Store में जाकर Search bar में Paisa nikal app टाइप किजिये और उसके बाद आप Install किजिये और ओपन करे।ओपन करने के बाद आपको अपनी Language ( भाषा ) Select करने को मिलेगा आप अपनी भाषा चुने फिर Next पर क्लिक करे , फिर आप को कुछ 3 inter face देखने को मिलेगा जिसे आप स्किप कर दे।उसके बाद आपको अपने Mobile number से Verify करना है
उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Registration process का :- 1 EKYC . 2 Manual Registration आप जिसमे चाहे उसमे रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
1.eKYC Registration कैसे करे?
जब आप eKYC पर क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करे ,तब आपको रजिस्ट्रेशन का फॉर्म दिखेगा उसे फील करे अपना मोबाइल नंबर ,अपना स्टोर का नाम,अपना पूरा नाम ,उसके बाद अपनी ईमेल अड्रेस ,अगर आपके पास रेफरल कोड है तो फील करे नहीं तो छोड़ दे और next पर क्लिक करे ।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे 6 डिजिट SMS के द्वारा का OTP जायेगा उस OTP को डाल कर verify पर क्लिक कर दे उसके बाद आपको एक नया inter face देखने को मिलेगा जिसमे आप पैन नंबर अपना आधार नंबर दे कर आप select scanner device (बायोमेट्रिक डिवाइस )पर क्लिक करे आपके पास जिस भी कंपनी का डिवाइस हो उस पर क्लिक करे और Proceed to Verify पर क्लिक कर दे आपका ekyc हो जायेगा ।
2.Manual Registration कैसे करे?
Manual registration पर क्लिक कर proceed पर क्लिक कर उसके बाद आपको कुछ kyc Guidelines दिखेगा उन गाइडलाइन्स को पढ़े और I AM READY पर क्लिक करे उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म को फील करे सबसे पहले अपना पैन नंबर दे उसके बाद फिर अपना आधार नंबर दे फिर उसके बाद
आपको दो बॉक्स मिलेगा पहले बॉक्स में अपने आधार कार्ड का front(आगे) का image लगाए और दूसरे बॉक्स में अपने आधार कार्ड के back(पीछे) का image खींचकर लगाए फिर सबमिट पर क्लिक कर दे।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS जायेगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर ही User name होगा और एक password दिया रहेगा यह registration आपका 3 से 4 दिन में Completely हो जायेगा।
Paisa Nikal App के सर्विसेस क्या-क्या है?
जब अपना paisa nikal app ओपन करेंगे तो आपको आपका User Name और Password जो आपके मोबाइल पर SMS द्वारा User Name और Password दिया गया है उसे डाल कर लॉगिन करे । उसके बाद आपको Terms and Condition दिखेगा जिसे पढ़े और Agree पर क्लिक करे तब आपको एक Life Time Registration फीस का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको ₹699.00 रुपये जमा करना होगा , उस पर एग्री कर क्लिक कर आप आगे बढ़ सकते है। Note :- अगर आप अभी पैसा नहीं जमा करना चाहते है तो आप बाद में भी जमा कर सकते है।अब आपको All Services का ऑप्शन दिखेगा जिसमे –
1. Aadhaar Withdrawal 2. Balance Inquiry 3. Mini Statement 4. Micro ATM 5. Money Transfer 6. Mobikwik
1. Aadhaar Withdrawal कैसे करे ?
जब आप Aadhaar withdrawal option पर सलेक्ट करे जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, अपने बैंक का नाम , अपना आधार नंबर दे या स्केन करे उसके बाद अमाउंट डालें और proceed पर क्लिक कर अपना फिंगर प्रिंट दे और आप अपना पैसा निकाल सकते है ।
2. Balance Inquiry कैसे करे ?
आप बैलेंस इन्क्वायरी ऑप्शन पर जाये और क्लिक कर ओपन करे अपना मोबाइल नंबर, अपना बैंक का नाम उसके बाद अपना आधार नंबर दे , I accept terms & condition पर टिक कर Proceed पर क्लिक करे उसके बाद अपना फिंगर प्रिंट दे उसके बाद आप अपना बैलेंस देख सकते है ।
3. Mini Statement कैसे देखे ?
Mini Statement देखने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना बैंक का नाम उसके बाद अपना आधार नंबर दे , I accept terms & condition पर टिक कर Proceed पर क्लिक करे उसके बाद अपना फिंगर प्रिंट दे उसके बाद आप Mini Statement देख सकते है ।
4. Micro ATM कैसे देखे ?
जब आप Micro ATM पर क्लिक करेंगे तो आपको इसमें भी अपना मोबाइल नंबर, अपना बैंक का नाम उसके बाद अपना आधार नंबर, अपना फिंगर प्रिंट देना होगा इसके द्वारा भी आप पैसे निकल सकते है और बैलेंस इन्क्वैरी भी कर सकते है ।
5. Money Transfer कैसे करे ?
Money Transfer के लिए जिस किसी का भी पैसा Transfer करना है उसका मोबाइल नंबर फील करे उसके बाद बैंक का डिटेल और अमाउंट उसके बाद पैसे भेज सकते है।
6. Mobikwik
Mobikwik के द्वारा आप Mobile Recharge , DTH Recharge , Movie Ticket, Bus Ticket ,Bill payment, Insurance premium एवम अनन्य चीजे भी रिचार्ज कर सकते है।
Paisa Nikal App Account डिटेल्स
जब आप अपने अकाउंट में क्लिक कर जायेगे तो आपको अपने शॉप का नाम दिखेगा अगर आप Subscription लेना चाहते है तो ₹699.00 रुपये फी जमा दे कर वन-टाइम के लिए ले सकते है , अन्यथा जब आप अपने ग्राहकों का पैसा विथड्रावल या ट्रांसफर करेंगे तो ₹699.00 रुपये काट लिए जायेगे।
आपको अकाउंट में बहुत से फीचर देखने को मिलेंगे – आपका मोबाइल नंबर , बैंक अकाउंट , अगर आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो अपने बैंक का डिटेल्स फील कर ऐड कर दे।
Account Ledger में आपके अपने Transactions ( लेन-देन ) के डिटेल्स देख सकते है सेटिंग में जा कर आप अपनी मन पसंद भाषा चुन सकते है और आपके पास जिस भी कंपनी का फिंगर प्रिंट (बायोमेट्रिक डिवाइस )है उस कंपनी का नाम सलेक्ट कर सेव कर सकते है ,
नोट – अगर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो आप ऑनलाइन या दुकान से ₹3500 रुपये से ले कर ₹5000 रुपये तक का खरीद सकते है ।बायोमेट्रिक डिवाइस नाम जैसे की :-
1. Mantra.2. Morpho.3. Tatvik.4. Startek. 5.Digital Persona.6. Cogent.
Paisa Nikal App कमीशन चार्ट/लिस्ट
SLAB | RETAILER COMMISSION |
100Rs to 499Rs | 0.3Rs |
500Rs to 999Rs | 1.1Rs |
1000Rs to 1499Rs | 2Rs |
1500Rs to 1999Rs | 4.0Rs |
2000Rs to 2499Rs | 5.0Rs |
2500Rs to 2999Rs | 6.0Rs |
3000Rs to 7999Rs | 8.0Rs |
8000Rs to 10000Rs | 10Rs |
Paisa Nikal App का Customer Care Number
अगर आपको paisa nikal app से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप इनके रजिस्टर ऑफिसियल डिटेल्स के द्वारा सम्पर्क कर सकते है ।
Address- 1, Rangin Park ,Opp. Raj path Club SG Highway Ahmedabad- 380015 INDIA
Contact number :- +917486874868
Email Address :- info@paisanikal.com
आप इनसे Monday to Saturday 9.00AMto 7.00 PM तक सम्पर्क कर सकते है।
Paisa nikal app एक Easy pay कंपनी द्वारा लाँच किया गया है इसकी और भी वेबसाइट है जैसे की –
1.https://epmoney.easypay.co.in
कुछ सवाल और जवाब?
क्या आप इस अप्प से पैसा कमा सकते है?
उत्तर -जी हां, आप महीने के ₹20000 रुपये से ₹50000 रुपये तक कमा सकते है यह आपके ट्रांजैक्शन पर निर्भर करता है।
क्या यह अप्प फेक या रियल है ?
उत्तर – यह अप्प रियल है अभी तक ।
यह अप्प किस देश का है ?
उत्तर – यह भारत का है।
यह अप्प कब बना था ?
उत्तर – 2014 में ।
क्या इस अप्प से किसी भी बैंक से पैसे निकल सकते है ?
उत्तर – जी हां , ICICI एक्सिस बैंक इत्यादि लगभग सभी बैंक से पैसे निकाल सकते है।
आज आप ने क्या जाना ?
मुझे उम्मीद है की आपको ये मेरी पोस्ट Paisa Nikal App क्या है और Use कैसे करे? जरूर पसंद आई होगी , मेरी यही कोशिश रहती है की Readers को हमेशा सही जानकारी दी जाये जिससे उन्हे लाभ हो ,अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी सवाल हो या इस पोस्ट में कोई कमी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है जिसे हम आपके सवालो के जवाब और इस पोस्ट को सुधरने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद ।
Hlo
Thanks for visiting this Website
Gram jaora thana Tata jila Mera Madhya Pradesh
Thanks for visiting this Website