नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है XPay Life App के बारे में अगर आप जानना चाहते है की XPay Life app क्या है | XPay Life app कैसे use करे ? तो आप सही पोस्ट और सही वेबसाइट पर आये है।
दोस्तों, आज हम इस ऐप की सहायता से लोगो का उनका समय, मेहनत और कुछ पैसे बचाये जा सकते है कैशबैक या Reward ke रूप में,आपको दुकानों,ऑफिस हॉस्पिटल इत्यादि जगहों पे बिल भुगतान के लिए लंबी लाइन यानि कतरो में खड़ा रहना पड़ता है,
आप इस ऐप की सहायता से घर बैठे किसी भी प्रकार का बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकते है वो भी आसानी से ,ये ऐप अनेको online services प्रदान करी है
तो चलिए जानते है इस ऐप यानि अप्लीकेशन के बारे में, XPay Life app क्या है। XPay Life app कैसे use करे, और आप इसे किन-किन चीजों में इस्तेमाल कर सकते है,
तो आप हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहे मैं आपको सरल शब्दो में आपको इस अप्प को XPay Life app क्या है। XPay Life app कैसे use करे यानि उपयोग करने तरीके की जानकारी हम आपको विस्तार से देंगे, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।
Table of Contents
XPay Life app क्या है|XPay Life app कैसे use करे ?
XPay Life app क्या है, तो हम आपको बता दे की XPay Life app एक रिचार्ज और online Bill payment mobile app है, जिससे लोगो उनका समय, मेहनत और कुछ पैसे बच जाते है और ये अप्प अनेको online services प्रदान करी है ,
जिससे लोगो को डिजिटल रूप से अपना कोई भी recharge और बिल पेमेंट घर बैठे मोबाइल से आपके UPI , डेबिड , क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा आसानी से कर सकते है।
Xpay Life app को Use यानि इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस ऐप में Account बना कर login करना होगा। इसके बाद आपको जो भी जिस भी प्रकार का रिचार्ज या बिल पेमेंट करना है उस पर क्लिक करें।
दोस्तों, इस तरह से आप Xpay Life App का इस्तेमाल करके अपना कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते हैं।
इसके बाद अपना payment mode सिलेक्ट करें और payment confirm कर दें। बस इतना करते ही आपका रिचार्ज या बिल पेमेंट successful हो जायेगा।
1. XPay Life app Account Login कैसे करे ?
यह अप्प एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है एंड्राइड वाले यूजर प्ले स्टोर से और IOS वाले अप्प स्टोर पर जा कर सर्च कर डाउनलोड करे ,
सबसे पहले आप अपने Mobile के Play Store में जाये और Search box XPay Life app type करे
उसके बाद आप उसे इनस्टॉल करे इनस्टॉल करने के बाद आप उसे Open करे जैसे ही आप Open करे आपसे कुछ Permission मागेगा आप उसे allow करे तब आप अपना भाषा चुने और Ok पर क्लिक कर दे।
तब आपको 3 लाइन दिखेगा ऊपर आप क्लिक करे तब आपको Login का ऑप्सन दिखेगा जब आप Login पर क्लिक करेंगे ,तो आपको अपना मोबाइल नंबर मांगेगा आप अपना मोबाइल नंबर दे और उस नंबर पर SMS. द्वारा OTP जाएगा जिसे आप डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें उसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे और आपका अकाउंट बन जाएग।
2. XPay Life app में Profile कैसे बनाएं ?
सबसे पहले आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल पर जाकर क्लिक करें उसके बाद आपको एडिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें अगर आप अपना फोटो या मनपसंद इमेज लगा सकते हैं,
उसके बाद आप अपना पहला नाम और अंतिम नाम लिखें उसके बाद Email फील करें और अंतिम में आपका मोबाइल नंबर दिखेगा उसके बाद सभी बॉक्स को Fill कर से ऊपर क्लिक करें इस तरह आपका Profile बन जाएगा ।
3. XPay Life app के Services और Use क्या-क्या है?
अगर आप XPay Life app की Services और Use के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सबसे पहले Home स्क्रीन पर जाएं जहां आपको बहुत सारे ऑप्शन सर्विसेज के दिख जाएंगे जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
- Mobile Prepaid Recharge
इसे यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर डालें उसके बाद सिलेक्ट ऑपरेटर को भरे उसके बाद अपना स्टेट उसके बाद Amount भरे अगर आप अपना Plan चेक करना चाहते हैं तो Plan भी चेक कर अपने पैसे के हिसाब से प्लान चेक कर सकते हैं उसके बाद Pay Now पर क्लिक करें,
उसके बाद आप अपने डेबिट या क्रेडिट यूपीआई नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट कर रिचार्ज कर सकते हैं और भी सर्विसेस जैसे :- DTH रिचार्ज, Loan repayment , broadband , postpaid , gas ,Municipal ,tax ,electricity ,cable TV ,landline ,postpaid mobile , Fastag ,credit card ,LPG gas ,Hospital ,water Housing ,Society ,Life Insurance ,subscription ,Municipal services ,Health Insurance
यह सभी सर्विस इसका यूज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज के तरह।
4. XPay Life app मे Coupon/ Referral/Point का यूज कैसे करें?
जब आप पेमेंट कर देंगे तब आपको Coupon/ Referral/Point को ऑप्शन मिलेगा आप अपनी आवश्यकता अनुसार इन सभी ऑप्शन का यूज कर सकते हैं,
अगर आप के पास Point है तो पॉइंट वाले बॉक्स को टिक कर यूज़ करें अगर आपके पास रेफरल कोड है तो रेफरेंस वाले बॉक्स पर टिक कर यूज़ करें, अगर आपके पास कूपंस है तो उसी तरह आप Coupon का यूज कर सकते हैं और डिस्काउंट ले सकते हैं।
5. Xpay Life app से पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप कोई भी ऑनलइन रीचार्ज या बिल भुगतान खुद करते है तो कूपन कोड या ऑफर का इस्तेमाल करके आप पैसे बचा सकते हैं और पैसे कमा सकते है ।
Xpay Life App आपको खुद Register करने के भी पैसे देता है जिसे आप Earn यानि कमाया हुआ पैसा कह सकते है।
इसके अलावा Xpay Life App से रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर भी आपको Xpay points मिलते हैं जिसका Use आप दूसरे रिचार्ज या बिल पेमेंट करने के दौरान आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
2 Points की Value 1 रुपया होती है, यानी अगर आपको Refer करने पर 50 Points मिलते हैं तो आप इसका Use 25 Rs के तौर पर रिचार्ज या अन्य बिल पेमेंट से कटाने के लिए कर सकते हैं।
अगर वे आपके लिंक से Xpay Life App पर अकाउंट बनाते हैं और कम से कम 50 रूपए का Successfull Transaction करते हैं तो आपको 25 रुपए (50 Points ) तक कैशबैक मिलेगा लेकिन यह कैशबैक आपको Xpay points के रूप में मिलेगा।
आप Xpay Life App के Refer and Earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप को इस ऐप्प Home Page पर जा कर Refer and Earn पर क्लिक करें। और इस लिंक को अपने दोस्तों,पड़ोसियों, रिश्तेदारों को शेयर करें और पैसे कमाये।
#.क्या XPay Life app के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां आप चाहे तो Coupon/ Referral/Point की मदद से इनका यूज कर कुछ पैसे डिस्काउंट के रूप में कमा सकते हैं।
#.XPay Life app किस देश का हैं?
यह भारत का अपना लोकल app है जो मेड इन इंडिया है।
#. XPay Life app क्या fake हैं?
जी नहीं यह फेक नहीं है यह Android ISO द्वारा प्रमाणित है और Bharat Bill Pay द्वारा भी प्रमाणित है यह 100% सुरक्षित App है और यह NPCI ,PCI और अन्य संस्थाओं द्वारा प्रमाणित है। और ये 6 जून 2019 में लांच हुआ था।
#.XPay Life app के Founder कौन है?
XPay Life app के Founder और सीईओ Mohit Kumar है।
6.XPay Life app के लाभ क्या है?
XPay Life app का उपयोग कर घर बैठे आसानी से लगभग ऑनलाइन सारे bill payment कर सकते है,इसके अलावा आप कैशबैक या कूपन के द्वारा बिल bill payment के समय पैसे बचा सकते है।
7. XPay Life app के Customer Care Number और Office details.
8th Floor, B.M.T.C/T.T.M.C Building, 6th block, Koramangala, Bangalore, 560095
Telephone number +91 -8884356000 इनका Support 24×7 है।
E-Mail id -info@XPayLife और इनकी Website – w.w.w.XPayLife है।
अपने क्या जाना –
तो आपने आज XPay Life app क्या है, XPay Life app कैसे use करे सीखा और जाना उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा और आपकी Life में मददगार साबित होगा, हमेशा से मेरी कोशिश रहती है कि अपने रीडर्स को सरल शब्दों में जानकारी प्रदान की जाए,
अगर आपके मन में कुछ डाउट या Query हो तो आप हमें Comment बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं- धन्यवाद